SEBI की Share Market Expert पर बड़ा एक्शन | कई लोगों पर लगा BAN

बिज़नस न्यूज़ चैनल्स पर लाखों लोगों को स्टॉक रिकमेंडेशन देने वाले एक्सपोर्ट को मार्केट रेग्युलेटर सेबी का डंडा चला है SEBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए ZEE चैनल पर आने वाले गेस्ट एक्सपर्ट पर कड़ा ऐक्शन लिया है भुगतान के साथ ही कुछ पर अगले आदेश तक बाजार में ट्रेडिंग करने पर भी रोक लग दी गई है क्या है पूरा मामला जानने के तक बने रहे। SEBI की Share Market Expert पर बड़ी कार्रवाई कई लोगों पर लगाया गया प्रतिबंध! सेबी ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यूज चैनल ZEE बिजनेस के गेस्ट एक्सपर्ट के खिलाफ कार्रवाई की है सभी ने ZEE बिजनेस चैनल के 15 गेस्ट एक्सपर्ट के खिलाफ गैर कानूनी ट्रेडिंग करने के मामले में कार्रवाई की है। SEBI के मुताबिक ZEE चैनल पर आने वाले कई गेस्ट एक्सपर्ट गैर कानूनी तरीके से फायदा उठा रहे थे और उन से कमाए गए 7 करोड़ 41 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। चैनल के 15 गेस्ट एक्सपर्ट पर कार्रवाई हुई है वो 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक अत्यधिक कुछ एक्सपर्ट्स ने गैर कानूनी ट्रेड में सीधे तौर पर हिस्सा लिया। तो कुछ ने सहायक के तौर पर ...