Mukesh Ambani will now buy Paytm

Paytm को खरीदेंगे अब मुकेश अम्बानी!

Paytm को खरीदेंगे अब मुकेश अम्बानी!

पिछले कई दिनों से ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm सुर्खियों में है RBI के कड़े एक्शन के बाद कंपनी के शेयर बाजार में औंधे मुंह गिर गए दरअसल बुधवार को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सभी बैंकिंग गतिविधियों पर रोक लगाई थी इस फैसले के बाद कंपनी के निवेशकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा मगर

Paytm से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आई है जिसके बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट रुक जाएगी ऐसी उम्मीद है। शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से गिरावट की मार झेल रही Paytm का हाल अब बदल सकता है दरअसल अब बाजार में यह खबर तेजी से फैल रही है कि

Paytm अपना वॉलेट बिजनेस बेचने की तैयारी कर रहा है इस वॉलेट बिजनेस को खरीदने के लिए कई कंपनियों से बातचीत की जा रही है जिसमें एचडीएफसी बैंक और फाइनेंशियल सर्विसेस मुख्य दावेदार हैं अब इस खबर के सामने आते ही बाजार में मुकेश अंबानी की कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड का शेयर 

रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रहा है सोमवार को कंपनी का शेयर 13.83 फीसदी की तेजी के साथ 286 पर कारोबार कर रहा था अगर पेटीएम वॉलेट के बिजनेस में जीओ फाइनेंशियल या फिर किसी और कंपनी की एंट्री होती है तो आने वाले समय में कंपनी के हालात बाजार में बेहतर हो सकते हैं यह खबर

निवेशकों के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है क्योंकि आरबीआई क्या एक्शन के बाद से ही शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी जिस पर इन्वेस्टर्स को तगड़ा झटका लगा था एक तरफ जहां GSS के शेयर बाजार में फर्राटा भर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ HDFC के शेयर में मामूली गिरावट के साथ सोमवार को कारोबार किया

ये भी पढ़े-  Paytm पर RBI के फैसले का सीधा मतलब जाने?

वहीं अगर नजर डालें पेटीएम के शेयरों पर दो आकडे कुछ ऐसे है सोमवार को बाजार में पेटीएम का शेयर दस फीसदी की लोअर सर्किट के साथ 438 रुपये पर कारोबार कर रहा था वहीं आरबीआई के एक्शन से पहले पेटीएम का शेयर 761 रुपए के लेवल पर था जानकारी के लिए बता दें कि 

पिछले हफ्ते दो कारोबार सत्र में Paytm के शेयरों में बीस बीस फीसदी तक की गिरावट दर्ज हुई थी जिसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज रेट पेटीएम के शेयर की डेली लिमिट को बीस फीसदी से घटाकर दस फीसदी कर दिया था।  वहीं तीन कारोबारी सत्रों में अब तक Paytm का शेयर तेरह फीसदी तक गिर चुका है

आरबीआई ने Paytm पर क्या एक्शन लिया था यह भी जान लीजिए पीपीबीएल को बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट की धारा 35 ए के तहत उनतीस फरवरी के बाद किसी भी ग्राहक को अकाउंट वॉलेट या फास्टैग में जमा या टॉप को स्वीकार न करने का निर्देश दिया गया था मगर अब देखना यह होगा कि पेटीएम की

डूबती नैया को किस का सहारा मिलेगा क्या जी फाइनेंशियल सर्विसेस पेटीएम वॉलेट बिजनेस को अकवायर करेगी या फिर एचडीएफसी बैंक देगा पेटीएम का साथ। 

Comments

Popular posts from this blog

Jio बंद कर देगा करोड़ों मोबाइल कनेक्शन!

free fire redeem code

Latest news updates | आज की मुख्य खबरे | 5 March 2024