Posts

Showing posts with the label sahara refund

sahara refund: सहारा ने जारी की लिस्ट अपना नाम चेक करें

Image
sahara refund: सहारा में लगभग 13.5 करोड़ निवेशक है सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा निवेशकों ने रिफंड के लिए क्लेम किया है। जिसमे से 99 प्रतिशत निवेश कर्ताओ के क्लेम को Deficiency का मैसेज भेजकर रिजेक्ट कर दिया गया या फिर रीसब्मिसन का ऑप्सन दिया गया। 19999 रुपये तक के क्लेम का रीसब्मिसन चल रहा है. बहुत सारे लोगों का दस हजार रुपये रिफंड भी आ चुका है। sahara refund: सहारा ने जारी की लिस्ट अपना नाम चेक करें  लेकिन डिफिशिएंसी के मैसेज देकर 99% लोगो के क्लेम को रिजेक्ट कर दिया गया। डिफिशिएंसी के मैसेज को देखकर अब जाकर सहारा प्रबंधन इस नींद से जागा है और बहुत बड़ी लिस्ट जारी की है Q शॉप की ओर से जिनको डिफिशिएंसी का मैसेज भेजा गया है। अब सहारा प्रबंधन एक फॉर्म भरवा उन लोगों के डिफिशिएंसी को दूर करने जा रहा है. जिनका पैसा सहारा में डूबा है. जिनके क्लेम को डिफिशिएंसी के मैसेज के कारण रिजेक्ट किया गया, सहारा प्रबंधन ने उन लाखो रिजेक्ट क्लेम की लिस्ट को जारी कि है। ये लिस्ट Q शॉप निवेशकों की है जिन्होंने sahara refund पोर्टल के माध्यम से अपना रिफंड के लिए क्लेम किया था...