sahara refund: सहारा ने जारी की लिस्ट अपना नाम चेक करें

sahara refund: सहारा में लगभग 13.5 करोड़ निवेशक है सहारा रिफंड पोर्टल पर अब तक 3.5 करोड़ से ज्यादा निवेशकों ने रिफंड के लिए क्लेम किया है। जिसमे से 99 प्रतिशत निवेश कर्ताओ के क्लेम को Deficiency का मैसेज भेजकर रिजेक्ट कर दिया गया या फिर रीसब्मिसन का ऑप्सन दिया गया। 19999 रुपये तक के क्लेम का रीसब्मिसन चल रहा है. बहुत सारे लोगों का दस हजार रुपये रिफंड भी आ चुका है।

sahara refund

sahara refund: सहारा ने जारी की लिस्ट अपना नाम चेक करें 

लेकिन डिफिशिएंसी के मैसेज देकर 99% लोगो के क्लेम को रिजेक्ट कर दिया गया। डिफिशिएंसी के मैसेज को देखकर अब जाकर सहारा प्रबंधन इस नींद से जागा है और बहुत बड़ी लिस्ट जारी की है Q शॉप की ओर से जिनको डिफिशिएंसी का मैसेज भेजा गया है। अब सहारा प्रबंधन एक फॉर्म भरवा उन लोगों के डिफिशिएंसी को दूर करने जा रहा है. जिनका पैसा सहारा में डूबा है. जिनके क्लेम को डिफिशिएंसी के मैसेज के कारण रिजेक्ट किया गया,

सहारा प्रबंधन ने उन लाखो रिजेक्ट क्लेम की लिस्ट को जारी कि है। ये लिस्ट Q शॉप निवेशकों की है जिन्होंने sahara refund पोर्टल के माध्यम से अपना रिफंड के लिए क्लेम किया था। ये लिस्ट उन लोगों के लिए जारी की गई हैं जिनका 1999 रुपये तक का क्लेम का अमाउंट बन रहा है। अगर आपका इन इन विषयों से रिलेटेड डिफिशिएंसी का मैसेज आया है तो आप 

लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक करें।

  •  कृपया आप सोसायटी से संपर्क करें 
  • सदस्य दावेदार सोसायटी का सदस्य नहीं है 
  • आपका नाम सोसायटी के डाटाबेस में नहीं है 
  • सोसायटी द्वारा सदस्यता फार्म अपलोड नहीं किया
  • सोसायटी का खाता खोलने का फॉर्म का स्कैन कॉपी सहारा ऑफिस को द्वारा अपलोड नहीं किया 

अगर आप भी इस लिस्ट को देखना चाहते है तो आप सहारा सोसायटी के वेबसाइट पर जाकर इसको देख सकते हैं। अगर आपको वहां नहीं मिल रहा है तो आप अपने एजेंट से संपर्क करें  वो भी अपने आफिस के माध्यम से आपके इस लिस्ट को उपलब्ध करा सकता है। अगर उस लिस्ट में आपका नाम आ गया है और उसमें आपका जो डिफिशिएंसी का रीजन था उस रीजन को देखने से पता चल जायेगा कि 

डिफिशिएंसी का रीजन क्या बताया गया, उसके बाद सहारा ऑफिस में आपको एक फॉर्म दिया जायेगा उस फॉर्म को भरकर आपको सबमिट करना है। उसके बाद आपका डिफिशिएंसी को दूर कर दिया जाएगा और बहुत ही जल्द आपके क्लेम को 19999 रुपये तक के क्लेम को एक्सेप्ट कर के पैसा आपके खाते में भेज दिया जाएगा। 

सीआरसीएस - सहारा रिफंड पोर्टल 

CRCS - SAHARA REFUND PORTAL (RESUBMISSION)

Comments

Popular posts from this blog

Jio बंद कर देगा करोड़ों मोबाइल कनेक्शन!

free fire redeem code

Latest news updates | आज की मुख्य खबरे | 5 March 2024