Superstar Thalapathy Vijay enters politics | सुपरस्टार थलापति विजय ने मारी राजनीति में एंट्री

Superstar Thalapathy Vijay enters politics

Superstar Thalapathy Vijay enters politics | सुपरस्टार थलापति विजय ने मारी राजनीति में एंट्री 

सुपरस्टार थलापति विजय का नाम कौन नहीं जानता साउथ में तो लोग उनके एक्टिंग के दिवाने मगर फिल्मों में अपनी एक्टिंग से जनता को दीवाना बनाने वाले थलापति विजय की अब पॉलिटिक्स में एंट्री हो चुकी है लोकसभा चुनाव से पहले उनके फैन्स के लिए यह एक बड़ी खबर है थलापति विजय ने शुक्रवार यानी दो फरवरी को लोकसभा चुनाव दो हज़ार चौबिस से पहले राजनीति में

में एंट्री करने का ऐलान करते हुए अपनी पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी है। थलापति विजय ने अपनी पार्टी का नाम तमिझगा वेत्री कड़गम रखा है बता दें कि विजय ने बयान जारी करते हुए साल दो हज़ार चौबिस में लोकसभा चुनाव को लेकर भी कई चीजें साफ कर दी है अपने बयान में

उन्होंने कहा कि हम दो हज़ार चौबिस का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं न ही हम इस दौरान किसी को समर्थन देंगे हमने यह फैसला जोनल और एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक के लिए किया है पार्टी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव दो हज़ार छब्बीस में चुनाव लड़ेगी गौरतलब है कि तमिलनाडु में विजय की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है उनको

अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए देखा जा चुका है जिसके चलते उनको थल पति का दर्जा भी मिला हुआ है अपने बयान में एक्टर ने आगे कहा कि आने वाले समय में वह फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर जल्द ही पूरी तरह से चुनावी राजनीति में उतर जाएंगे उन्होंने लोगों की सेवा के लिए जल्द ही राजनीति में अपनी पूरी तरह से भागीदार

की पुष्टि करते हुए बताया कि वह पार्टी के काम में बाधा डाले बिना पहले से ही फिल्म को पूरा करेंगे सुपरस्टार विजय का जन्म बाईस जून उन्नीस सौ चौहत्तर को हुआ था उनका पूरा नाम जोसेफ विजय चंद्रशेखर है अपने फ्रांस और मीडिया में थलापति विजय यानी कमांडर नाम से भी जाने जाते हैं विजय एक प्रोफेसनल 

एक्टर होने के साथ ही प्लेबैक सिंगर भी हैं तमिल फिल्म इंडस्ट्री में इनका नाम काफी फेमस है तमिल से अलग विजय ने कई फिल्मों में काम किया है जैसे कि हिंदी सिनेमा में भी वो काम कर चुके हैं रजनीकांत के बाद विजय ही हैं जिन्हें लोग बहुत ज्यादा पसंद करते है जैसे ही अपनी किसी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं तो उसके बाद से फैंस में उसको लेकर काफी ज्यादा

क्रेज देखने को मिलता है फैंस को उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है विजय लंबे समय से लोगों को फिल्मों के जरिए एंटरटेन कर रहे हैं और अब राजनीति में कदम रखकर वह उनके लिए काम करने वाला है एक्टर को स्टार इंडिया की ओर से आठ अवॉर्ड्स तमिलनाडु सरकार की ओर से तीन तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड और

एक एस आई आई एमी अवॉर्ड से नवाजा गया है यहां तक कि इंडियन सेलिब्रिटीज की कमाई के आधार पर उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी हमदर्द की लिस्ट में कई बार शामिल किया जा चुका है  


 

Comments

Popular posts from this blog

Jio बंद कर देगा करोड़ों मोबाइल कनेक्शन!

free fire redeem code

Latest news updates | आज की मुख्य खबरे | 5 March 2024