SEBI की Share Market Expert पर बड़ा एक्शन | कई लोगों पर लगा BAN

 

SEBI Share Market Expert BAN

बिज़नस न्यूज़ चैनल्स पर लाखों लोगों को स्टॉक रिकमेंडेशन देने वाले एक्सपोर्ट को मार्केट रेग्युलेटर सेबी का डंडा चला है SEBI ने बड़ा एक्शन लेते हुए ZEE चैनल पर आने वाले गेस्ट एक्सपर्ट पर कड़ा ऐक्शन लिया है भुगतान के साथ ही कुछ पर अगले आदेश तक बाजार में ट्रेडिंग करने पर भी रोक लग दी गई है क्या है पूरा मामला जानने के तक बने रहे। 

SEBI की Share Market Expert पर बड़ी कार्रवाई कई लोगों पर लगाया गया प्रतिबंध!

सेबी ने एक अहम फैसला लेते हुए न्यूज चैनल ZEE बिजनेस के गेस्ट एक्सपर्ट के खिलाफ कार्रवाई की है सभी ने ZEE बिजनेस चैनल के 15 गेस्ट एक्सपर्ट के खिलाफ गैर कानूनी ट्रेडिंग करने के मामले में कार्रवाई की है। 

SEBI के मुताबिक ZEE चैनल पर आने वाले कई गेस्ट एक्सपर्ट गैर कानूनी तरीके से फायदा उठा रहे थे और उन  से कमाए गए 7 करोड़ 41 लाख रुपये का भुगतान करने को कहा गया है। 

चैनल के 15 गेस्ट एक्सपर्ट पर कार्रवाई हुई है वो 1 फरवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक अत्यधिक कुछ एक्सपर्ट्स ने गैर कानूनी ट्रेड में सीधे तौर पर हिस्सा लिया। तो कुछ ने सहायक के तौर पर सक्रिय थे, SEBI  ने इसमें से कुछ लोगों पर अगले आदेश तक ट्रेडिंग करने से भी बैन लगा दिया है। 

 इस मामले में के किनके नाम सामने आए हैं वह भी जानेंगे लेकिन उससे पहले आखिर यह पूरा गैर कानूनी ट्रेडिंग का मामला क्या है वह समझ लेते हैं। दरअसल सेबी ने जांच में तीन कैटेगरी के लोगों की पहचान की है यह है

  1.  मुनाफा कमाने वाले प्रॉफिट मेकर्स जिन्हें इनसाइडर इंफॉर्मेशन से फायदा मिला 
  2. इनेबल है और यानी प्रॉफिट कमाने वाले को मदद करने वाले 
  3. गेस्ट एक्सपर्ट जो गैर सार्वजनिक जानकारी देते हैं
 SEBI की नोटिस के अनुसार होता यह था कि मामले में जिनके नाम आए हैं वो गेस्ट बनकर टीवी पर आकर दर्शकों को शेयर खरीदने या बेचने की सलाह देते थे, लेकिन यह सलाह प्रॉफिट मेकर्स के पास पहले से ही होती थी और ये लोग टीवी पर सलाह दिए जाने से पहले शेयर खरीद या बेच लेते थे और जब आम दर्शक या निवेशक टीवी पर सलाह \

सुनकर शेयर खरीदते या बेचते थे तब प्रॉफिट मेकर्स शेयर सौदे काट लेते थे। SEBI का चाबुक किन-किन के उपर चला है वह भी जान लेते हैं दरअसल सेबी की ओर से जिन लोगों पर कार्रवाई की गई है उनमें

  1.  सिमी भौमिक 
  2. मुदित गोयल
  3.  हिमांशु गुप्ता 
  4. आशीष केलकर 
  5. किरण जाधव 
  6. राम औतार लालचंद चोटिया 
  7. SAAR सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  8.  अजय कुमार रमाकांत शर्मा 
  9. रुपेश कुमार माटोलिया
  10. नितिन छलानी 
  11.  कह्या ट्रेडिंग कंपनी 
  12. मनन शेयर काम प्राइवेट लिमिटेड 
  13. SAAR कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड
  14.  पार्थ सारथी धर
  15.   निर्मल कुमार सोनी
 किरण जाधव, आशीष केलकर, हिमांशु गुप्ता, मुदित गोयल और सिमी भौमिक दर्शकों को ट्रेडिंग एडवाइस देने  में शामिल थे और उन्हें गेस्ट के रूप में क्लसिफाई किया गया है। सोनी धार SAAR कमोडिटीज, मनन शेयर कॉम और कह्या ट्रेडिंग को प्रॉफिट मेंकर कहा गया है। 

ये भी पढ़ें - Paytm पर RBI के फैसले का सीधा मतलब जाने?

 और बाकी को इनेब्लर्स माना गया है बता दें सेबी फरवरी और दिसंबर 2022 के बीच चले सर्च और सीजर ऑपरेशन के दौरान मिले मोबाइल फोन की डिटेल्स की जांच और अलग अलग मटीरियल के आधार पर ये 

आदेश जारी किया है कुछ गेस्ट एक्सपर्ट शों से पहले सिफारिशें शेयर करने की बात स्वीकार की है और सेबी को दिए गए बयानों में प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को स्वीकारा है सभी ने अपनी जांच के तहत तलाशी और जब्ती अभियान भी चलाया था और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जप्त  किया था। 

 सेबी ने संस्थाओं के बैंक खातों से डेबिट को बैन कर दिया और उनकी म्यूचुअल फंड होल्ड से रिडेम्पशन को कम कर दिया है इसके अलावा उन्हें डेरिवेटिव मार्केट में अपनी ओपन पोजीशन को बंद करने के लिए तीन महीने की अनुमति दी है। 

 सेबी ने संस्थाओं को इस मामले में अपना जवाब दाखिल करने के लिए इक्कीस दिन का समय दिया है और मीडिया को अंतरिम आदेश दिए जाने तक अपने शो के सभी रिकॉर्ड दस्तावेज और वीडियोरिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। 

Comments

Popular posts from this blog

Jio बंद कर देगा करोड़ों मोबाइल कनेक्शन!

free fire redeem code

Latest news updates | आज की मुख्य खबरे | 5 March 2024