Budget Infra Sector 5 Stocks Are Strong

बजट 2024 ने इंफ्रा सेक्टर के लिए खोला खजाना, ये 5 शेयर हैं दमदार एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट पेश किया और इस अंतरिम बजट में आम जनता को कुछ खास नहीं मिला मगर वित्त मंत्री ने एक ऐसा ऐलान किया जिससे एक सेक्टर को तगड़ा फायदा हो रहा है वो है इंफ्रास्ट्रक्चर शुक्रवार को इस सेक्टर में गजब की तेजी देखने को मिली चलिए जानते हैं वह कौन कौन स्टॉक्स है जिसमें हमें बूम देखने को मिला। सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ा रही है ट्रैफिक में ग्यारह दशमलव एक शून्य फीसदी की बढ़ोतरी की गई और इस बार ग्यारह लाख ग्यारह हजार करोड़ से ज्यादा का एलोकेशन है इसका मतलब यह हुआ कि सड़क पुल रेल एयर पोर्ट जैसे कामों पर खर्च बढ़ेगा ऐसे में इन्फ्रा स्टॉक्स में आज शुक्रवार को तेजी देखने को मिली। चलिए एक करके आपको स्टॉक बताते पहला स्टॉक है। NBCC India Limited : शुक्रवार को19 % तक चढ़ गया। एक महीने में इसमें 110 % का रिटर्न दिया है छह महीने में 287 % चढ़ चुका है और एक साल में निवेशकों को 393 % का रिटर्न दिया है। G M R Infra: शुक्रवार को यह स्टॉक 8 % ज्यादा की तेजी दिखा चुका है। एक महीने ...